सोनीपत, 8 फरवरी (निस)
हरियाणा की सुप्रसिद्ध गायिका सरिता चौधरी की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी नहीं खुल सका है। पुलिस ने विसरा जांच के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले में अलग-अलग पहलुओं से जांच कर रही है। गायिका का बेटा दूसरे दिन शाम तक घर नहीं आया था और उसका मोबाइल भी बंद है। गायिका सरिता चौधरी (56) का शव सोमवार दोपहर बाद सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उनके घर के अंदर बेड पर पड़ा मिला था। उनके पति ओमबीर का करीब ढाई साल पहले कैंसर से निधन हो चुका है। वह अपने बेटे परमवीर के साथ रहती थी। सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया था। मंगलवार दोपहर सरिता चौधरी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है। पुलिस ने विसरा जांच को मधुबन और खानपुर दोनों लैब में भेजा गया है।