हिसार, 28 फरवरी (हप्र)
यूक्रेन के इवानो फ्रेंकिवस्क शहर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रही ईशा सैनी रविवार की रात को रोमानिया के रास्ते हिसार पहुंच गई। ईशा के घर पहुंचने पर उसकी मां कमला देवी भावुक हो गई। पिता देवेंद्र ने बताया कि सरकार अपने खर्च पर लेकर आई है, इसलिए धन्यवाद है। ईशा ने कहा कि 24 फरवरी को इवानो फ्रेंकिवस्क शहर में पहला ब्लास्ट हुआ और 25 फरवरी को दूसरा ब्लास्ट हुआ। इसके बाद उसने शहर छोड़ा और रोमानिया के माध्यम से हिसार आई है। ईशा ने बताया कि रोमानिया के दूतावास ने उनकी काफी सहायता की लेकिन यूक्रेन के दूतावास का काम काफी धीमा था। यूक्रेन के दूतावास ने तीसरी और आखिरी एडवायजरी जारी कर कहा कि विवि ऑनलाइन क्लास लेती है या नहीं, आप यहां से अपने देश निकल जाओ। इसके बाद जब एयरलाइन की टिकट बुक करवाई तो वह 70 हजार रुपये में हुई लेकिन बाद में ब्लास्ट के कारण एयरपोर्ट भी बंद हो गए। ईशा ने भारत सरकार का धन्यवाद किया।