सोनीपत/गन्नौर (हप्र/निस) : लगातार 6 साल भाकियू गन्नौर के ब्लाक अध्यक्ष रहे एवं सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए जयभगवान मलिक ने किसानों के समर्थन में सेना से मिले अपने मेडल लौटाने का लिया निर्णय लिया। मलिक सोमवार को उपायुक्त को उनके कार्यालय में सेना से मिले मेडल वापस लौटाने पहुंचे। उपायुक्त ने उनके मेडल लेने से मना कर दिया। अब उन्होंने निर्णय लिया कि वे स्पीड पोस्ट से राष्ट्रपति को अपने सभी मेडल भेजेंगे। जयभगवान मलिक को सेना में 10 मेडल मिले थे जिनमें दीर्घ सेवा पद, उच्च तुंगका पदक, पचास वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मिला पदक, विशेष सेवा पदक, आपरेशन पराक्रम पदक, बैस्ट स्पोर्टसमैन पदक, जाट रेजीमेंट पदक, सह सेना अध्यक्ष से मिला पदक, दृढ़ता और वीरता पदम, सैन्य सेवा मेडल मिले थे। इसके अलावा सह सेना अध्यक्ष की तरफ से उन्हें मिला प्रशंसा पत्र भी शामिल है। मलिक ने कहा कि सरकार इज्जत के साथ तीनों कानून वापस ले अन्यथा किसान पीछे नही हटेगा।