रोहतक, 2 फरवरी (निस)
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लाल किला पर हुए बवाल का कनेक्शन अब सांपला से भी जुड़ता नजर आ रहा है। दिल्ली पुलिस ने सांपला के तीन युवकों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। तीनों युवक घर से दिल्ली लंगर चखने की बात कह गये थे। परिजनों को गिरफ्तारी का पता 28 जनवरी शाम को लगा। हालांकि, पकड़े गये तीनों युवकों के पास किसानी के नाम पर कोई जमीन भी नहीं है।
सांपला के वार्ड 8 निवासी सुनील ने बताया कि उसका चचेरा भाई आलाबेर प्राइवेट टैक्सी चालक का काम करता था। 26 जनवरी को वह अपने दो साथी दिनेश व नवीन के साथ घर से दिल्ली लंगर चखने की बात कह निकला था, लेकिन पुलिस ने दिल्ली बवाल के आरोप में उन सभी को गिरफ्तार कर लिया। आलाबेर के पास आठ वर्ष का बेटा है, जो बार-बार पिता के बारे में पूछ रहा है। आरोपी के पिता का करीब आठ साल पहले निधन हो चुका। घर चलाने की जिम्मेवारी आलाबेर पर थी, लेकिन अब परिवार के पास खाने के लाले पड़ गये हैं।
वहीं, दूसरे आरोपी दिनेश के पिता का भी करीब 14 साल पहले बीमारी के चलते निधन हो चुका है। तो तीसरा आरोपी नवीन महज 18 साल का ही है। परिजन अपने चहेतों की जमानत के लिए वकीलो के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक हालत भी ऐसी नहीं की वकीलों की महंगी फीस दी जा सके।
अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
नारनौल (निस) : नारनौल सीआईए पुलिस की टीम ने कल देर शाम नारनौल शहर के छोटा बड़ा तालाब के पास से अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरसिमरन वासी मोहल्ला खड़खड़ी व रविन्द्र वासी महरमपुर के रूप में हुई है। आरोपियों को आज नारनौल अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को 14 दिन के जूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल देर शाम को नारनौल सीआईए की टीम ने सायंकालीन गश्त के दौरान अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों युवकों की बारी-बारी तलाशी ली गई तो गुरसिमरन के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ व रविन्द्र के पास से 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
सीआईए नारनौल पुलिस की टीम ने तुरंत आरोपियों से अवैध हथियार, असला व मोटरसाइकिल जब्त कर ली। अवैध हथियार रखने के जुर्म में थाना शहर नारनौल में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।