पानीपत (निस) : पानीपत के सिविल अस्पताल में बृहस्पतिवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल की एमरजेंसी के बाहर ही बृहस्पतिवार को दोपहर बाद एक गर्भवती महिला ने ई-रिक्शा में ही बच्ची को जन्म दिया। परिजनों का आरोप है कि इमरजेंसी के बाहर पहुंचते ही स्टाफ नर्सों एवं कर्मचारियों को दो बार बुलाने गए, पर वे एमरजेंसी से बाहर नहीं आए। महिला दर्द से बिलखने लगी तो स्टाफ नर्स बाहर आई और ई-रिक्शा के चारों तरफ चादर लगाकर महिला की डिलीवरी करवाई गई। पीएमओ डा. संजीव ग्रोवर ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच करवाई जाएगी। जांच में कोई दोषी मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।