रेवाड़ी, 16 नवंबर (हप्र)
एम्स संघर्ष समिति द्वारा कस्बा कुंड स्थित उप तहसील परिसर में गांव माजरा में एम्स निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना 46वें दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्योताज सिंह ने की। किसान खेत मजदूर संगठन ने धरने का समर्थन किया और 26 नवम्बर को होने वाली वाहन रैली में भाग लेने का आश्वासन दिया। सूबेदार दिलबाग सिंह, अमर सिंह राजपुरा, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र शर्मा अहरोद, रामकुमार निमोठ ने कहा कि एम्स निर्माण के लिए गांव माजरा के किसानों ने अपनी बेशकीमती जमीन सरकार को दी है। लंबे समय से एम्स के शिलान्यास का कार्य राजनैतिक कारणों से लटकाया जा रहा है। यह सरकार की हठधर्मिता है। उन्होंने कहा कि यहां के जन प्रतिनिधि भी जनता को बरगलाने के लिए जल्दी ही एम्स के शिलान्यास का जुमला उछाल देते हैं। जबकि उन्हें जनता को माजरा एम्स के शिलान्यास की निश्चित तारीख बतानी चाहिए। उन्होंने 26 नवम्बर को होने वाली वाहन रैली को कामयाब करने की जनता से भी अपील की। इस मौके पर मामराज गुरावड़ा, मूलचंद आर्य, सतप्रकाश गोयल, बीडी यादव, धर्मबीर बल्डोदिया, डा. एचडी यादव, जगदीश शर्मा पाड़ला, दयाराम, महावीर पंच, कांशीराम, देशराज, भारत, डा. नरेन्द्र माजरा, ईश्वर सेन, कंवल सिंह नांगल, उमेश, यादराम, थानेदार करण सिंह आदि उपस्थित रहे।