रोहतक, 29 जुलाई (निस)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने कोरोना महामारी के दौरान कक्षाएं न लगने और प्रदेश की जनता के विषम आर्थिक हालात को देखते हुए हरियाणा के सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों की आधी फीस माफ करने की मांग की है।
बुवानीवाला ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा साजिश के तहत प्रदेश के युवाओं को प्रताडि़त किया जा रहा है। प्रदेश में सभी कॉलेज व विश्वविद्यालय कोरोना महामारी के चलते बंद हैं लेकिन हरियाणा की गठबंधन सरकार ने गैर जिम्मेदाराना, संवेदनहीन और युवा विरोधी फरमान जारी करते हुए विद्यार्थियों से फीस व सभी प्रकार के फंड वसूलने के आदेश दिए हैं। महामारी के ऐसे भयावह माहौल में सरकार विद्यार्थियों को प्रताडि़त करना बंद करना चाहिए और सभी विद्यार्थियों की आधी फीस माफ की जाए। उन्होंने कहा कि एचटेट की वैधता बढ़ाने और जेबीटी भर्ती प्रक्रिया तुरंत आरंभ करने की मांग की।
भाजपा-जजपा सरकार ने पिछले छह वर्ष में जेबीटी भर्ती के लिए एचटेट परीक्षाएं तो बार-बार आयोजित की लेकिन जेबीटी भर्ती एक बार भी नहीं की जिससे 90 हजार एचटेट पास करने वाले युवाओं की वैधता बिना जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में भाग लिए बिना ही समाप्त होने के कगार पर है। प्रदेश बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। सरकार विद्यार्थियों और बेरोजगार युवाओं को प्रताडि़त करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रही है।