कुरुक्षेत्र, 13 नवंबर (हप्र)
रोड़ क्षत्रिय प्रगति मंच समाज को संगठित कर विकास की राह में आगे बढ़ाने का काम करेगा। इसके लिए मंच ने सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पास किए हैं, इन प्रस्तावों से भविष्य में समाज को लाभ मिलेगा। यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डा. कृष्ण चंद्र रल्हाण ने रोड़ क्षत्रिय प्रगति मंच की ओर से शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किए। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबूराम टाया ने कहा कि मंच की ओर से अपने स्थापना दिवस पर तीन प्रस्ताव पास किए थे। उन्होंने कहा कि रोड़ समाज के कई गांवों में सरकारी शिक्षण संस्थानों को जमीन मुहैया करवाई है। ऐसे में किसी एक संस्थान का नाम जगद्गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर रखा जाना चाहिए। उन्होंने सभी सदस्यों के सामने गांव पलवल के राजकीय कन्या महाविद्यालय का नाम गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर सभी ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी। इस मौके पर 1992 के ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के सबसे पहले बाक्सर संदीप गोलन को स्मृति चिह्न और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया में देश विरोधी ताकतों के सामने तिरंगे झंडे को शान से लहराने वाले विशाल जूड को भी सम्मानित किया गया।