जगाधरी, 19 जून (निस)
धान की रोपाई का कार्य शुरू हो चुका है। किसान इसे लगाने में जुटा हुआ है। वहीं बीकेडी रोड से लगते रजबाहे में पानी की आपूर्ति शुरू न होने से किसानों का रोपाई का काम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने नहरी विभाग से रजबाहे में पानी की आपूर्ति शुरू कराए जाने की मांग की। नहरी पानी सिंचाई जहां किफायती है,वहीं इसे फसल के लिए भी अच्छा माना जाता है। उक्त रजबाहे के पानी से क्षेत्र के लोहरीवाला, नत्थनपुर, रामपुर, हसनपुर, मनभरवाला, माडो, तेलीपुरा सहित गई गांवों के रकबे की सिंचाई होती है। किसान जनेश्वर सिंह, सुशील कुमार आदि का कहना है कि रजबाहे की सफाई भी नहीं हुई है। उन्होंने जल्दी ही सफाई करवा पानी छोड़ने की नहरी विभाग से मांग की है।
यह कहते हैं एक्सईएन
नहरी विभाग के दादुपुर में एक्सईएन विनोद कुमार का कहना है कि इसके पानी की आगे जाकर निकासी नहीं है। इससे कुछ गांवों को दिक्कत होती है। उनका कहना है कि रजबाहे में जगह-जगह रोक लगाकर पानी की जरूरत के अनुसार आपूर्ति शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि रजबाहे की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है।