जींद, 12 अक्तूबर (हप्र)
खटकड़ टोल कमेटी व खाप प्रतिनिधिमंडल द्वारा मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एडीसी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग कि गई कि बैमोसमी बर्षा से किसानों की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। कपास तो बिल्कुल ही खत्म हो गई है, जीरी में भी नुकसान हुआ है। इसको लेकर विशेष गिरदावरी करवा कर प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाए, फसल बीमा योजना को ऐच्छिक किया जाने और मौके पर जो फसल लगी है, उसका मुआवजा दिया जाए, जीरी की खरीद पर 30 रुपये जो सफाई के नाम पर काटे जा रहे हैं, वह बंद किया जाए, धान की बिना कटौती के एमएसपी पर खऱीद की जाये, बाजरा जो मंडी में 1100 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है, सरकार भावांतर योजना के तहत 600 रुपये प्रति क्विंटल दे रही। किसान को बाजरा का मूल्य 1600-17000 रुपये पड़ता है, जबकि एमएसपी रेट 2250 है। ऐसे में 750 रुपये तक के घाटे में बाजरा बिक रहा है। लेकिन सरकार दावा कर रही है कि एमएसपी है और रहेगी। माजरा खाप के प्रवक्ता समंद्र सिंह फोर ने बताया कि एडीसी ने प्रतिनिधिमंडल को इन मांगों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधि मंडल में सतबीर पहलवान बरसोला , ओमप्रकाश कण्डेला, बिजेंद्र सिंह संधू, समुद्र सिंह फोर, हरिकेश, राजसिंह समेत कई अन्य लोग शामिल थे।