पानीपत (निस)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सुखबीर मलिक और लोकसभा अध्यक्ष बलविंदर सिंह चीमा के नेतृत्व में सोमवार को दोपहर बाद आप कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने पिछले करीब दो साल से गैस एजेंसी के पास टूटी पड़ी ऊझा रोड के विरोध में बारिश के दौरान ही सडक़ पर भरे पानी के बीच खड़े होकर प्रदर्शन किया गया। सुखबीर मलिक ने कहा कि रेस्ट हाउस में बैठकर विकास के दावे करने वाले विधायक महीपाल ढांडा को यहां आकर देखना चाहिए कि इस सड़क के हालात क्या हैं, जबकि स्थानीय व्यक्ति बार-बार टूटी सड़क के समाधान की मांग करके थक चुके हैं। इस मौके पर कालोनी वासी दीपक चौधरी, सिताब सिंह सैनी, दर्शन लाल, सुरेंद्र प्रधान, धीर सिंह, राजू, सुनीता, मिंटू, सतीश, जोगिंद्र, सुशील व सेठ पाल आदि ने कहा कि विधायक व पार्षद आज तक भी उनकी सुध लेने नहीं आये हैं। इस अवसर पर जिला महासचिव देवन सलूजा, राजकुमार मुंडे, प्रमोद गुप्ता, पवन कोहली, सरदार जॉनी सग्गू, मुकेश शर्मा, रामवीर, बबीता, जसवीर कौर व रानी आदि मौजूद रहे।