गोहाना, 22 सितंबर (निस)
कृषि से जुड़े 3 नये कानूनों और पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ 24 सितंबर से इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने दी। नफे सिंह राठी इनेलो के प्रधान महासचिव और विधायक अभय सिंह चौटाला के साथ बरोदा हलके में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। राठी ने बताया कि अम्बाला से शुरू होने वाले जिलास्तरीय प्रदर्शन भिवानी में सम्पन्न होंगे।
उनके अनुसार 24 सितंबर को पहले दिन सुबह 11 बजे अम्बाला और इसी दिन दोपहरबाद 2 बजे यमुनानगर में प्रदर्शन होंगे। बाकी के दिनों में प्रतिदिन एक जिला मुख्यालय पर इनेलो के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। 26 को कुरुक्षेत्र, 28 को करनाल, 29 को सोनीपत, 30 को पलवल, एक अक्तूबर को मेवात में नूंह, 3 अक्तूबर को झज्जर, 5 अक्तूबर को सिरसा, 6 अक्तूबर को फतेहाबाद, 7 अक्तूबर को कैथल, 8 अक्तूबर को जींद, 9 अक्तूबर को हिसार तथा 10 अक्तूबर को भिवानी में प्रदर्शन होंगे।
‘मंडियों को बंद करने की हो रही तैयारी’
गोहाना (निस) : गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक ने मंगलवार को सीएम एवं डिप्टी सीएम के दावे को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि एमएसपी की खस्ता हालत किसी से छुपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि अब अनाज मंडियों को बंद करने की तैयारी हो चुकी है।
अखिल भारतीय किसान सभा ने की 25 को बंद की घोषणा
सिवानीमंडी (निस) : किसान विरोधी कानून और रबी, गेहूं ओर सरसों के अपर्याप्त समर्थन मूल्य के विरोध में मंगलवार को सिवानी में आयोजित अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी की बैठक में जिला प्रधान करतार ग्रेवाल ने 25 सितंबर को पूरे देश में किसानों से बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने का ढोंग कर रही है। गेहूं ओर सरसों के मूल्यों की बढ़ोतरी 2 प्रतिशत कर रही है जबकि बाकी चीजों के भाव 20 प्रतिशत तक बढ़ रहे हैं। किसान सभा के प्रान्तीय सचिव दयानंद पूनिया भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि किसान सभा सभी तहसीलों में विरोध प्रदर्शन करके रास्तों को जाम करेगी। बैठक का संचालन जिला सचिव बलबीर ठाकन ने किया।
केंद्र सरकार कर रही किसानों के साथ मजाक : किरण चौधरी
भिवानी (हप्र) : तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ फिर दोबारा से मजाक किया है। रबी की फसलों की एमएसपी सितंबर के महीने में घोषित की है जिसका सीधा फायदा जमाखोरों को मिला है। किसानों को मोदी सरकार ने एमएसपी में बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। वह भी रबी की फसलों के ऊपर गेहूं पर 50 और सरसों पर 250 प्रति क्विंटल के हिसाब से एमएसपी बढ़ाया गया है जो अन्नदाता के साथ एक तरह से भद्दा मजाक है। प्रधानमंत्री नेे 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन जिस हिसाब से एमएसपी बढ़ाई जा रही है उससे तो किसानों को कुछ उम्मीद ही नहीं है, क्योंकि उनकी लागत बहुत अधिक बढ़ गई है इससे तो यह प्रतीत होता है कि किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है।
भारत बंद का किया समर्थन
रोहतक (हप्र) : प्रदेश की वामपंथी पार्टियों ने खेती संबंधी प्रस्ताव को पास करवाने के लिए भाजपा सरकार की निंदा करते हुए 25 सितंबर को 250 से ज्यादा किसान संगठनों की अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आह्वान पर भारत बंद का पूर्ण समर्थन किया है। यहां जारी संयुक्त बयान में वामपंथी पार्टियों माकपा राज्य सचिव सुरेन्द्र सिंह, भाकपा राज्य प्रभारी प्रेम सिंह गहलावत, सीपीआई राज्य सचिव दरियाव सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा हमारे संसदीय जनतंत्र का जिस तरीके से ध्वंस किया जा रहा है वह तानाशाहीपूर्ण है।
भारत बंद रखने की बनाई योजना
रोहतक (हप्र): किसान संगठनों के आह्वाहन पर 25 सितंबर के भारत बंद की तैयारियों के लिए आज मानसरोवर पार्क में बैठक कर हरियाणा बन्द की योजना बनाई व सभी किसानों से बन्द को सफल बनाने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान प्रीत सिंह ने की। किसान सभा ने केंद्र सरकार द्वारा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी को दिखावा मात्र कहा। किसान सभा जिला सचिव सुमित सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आज तानाशाही पर उतारू है कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की आवाज व संसद में उठने वाली हर आवाज को दबाने के लिए सरकार ओछे हथकंडे अपना रही है सरकार की इन कारगुजारियों को आज देश देख रहा व सरकार के किसानों को उजाड़ने एवं पूंजीपतियों के फायदे पहुंचाने के मंसूबो को समझता है। उन्होंने कहा कि मण्डियों के खत्म होने से न्यूनतम समर्थन मूल्य भी छीन जायेगा। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष बलवान सिंह, कैप्टन शमशेर लिक, अशोक राठी, आनदं, रामभगत, प्रदीप, रोहताश, खेमचंद, सूबेदार सुंदर, जगत, विनोद, जीता, उमेद सिंह, अनिंल नांदल, जोरा आदि शामिल रहे।
‘किसानों की आय होगी दोगुनी’
सफीदों (निस) : जिला भाजपा अध्यक्ष राजकुमार मोर ने मंगलवार को कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाये गए समर्थन मूल्यों से किसान को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि औसतन 3 से 4 हजार रूपए प्रति एकड़ किसान को दोगुनी आय होगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को भी पीएम मोदी के फैसले का आभार जताना चाहिए।
25 को किसान सभा करेगी हाईवे जाम
हिसार (हप्र) : अखिल भारतीय किसान सभा की जिला इकाई का लघु सचिवालय के बाहर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज 16वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने की अध्यक्षता हिसार तहसील प्रधान हनुमान जौहर ने की। धरनास्थल पर हुई किसानों की बैठक में फैसला लिया गया कि किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर 25 सितंबर को होने वाले भारत बंद की कड़ी में किसान सभा द्वारा इस दिन नेशनल हाईवे-65 अंबाला-पाली रोड को धरनास्थल के सामने बंद रखा जाएगा। धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि 25 तारीख को पूरे हिसार जिले को बंद किया जाएगा। धरने को जिला सचिव धर्मबीर कंवारी, सतबीर डूड्डी प्रधान फ्रांसी, मंदीप उर्फ भीम उमरा, सूबेसिंह बूरा, आनंद देव सांगवान आदि ने संबोधित किया।