जींद, 7 फरवरी(हप्र)
उचाना थाना क्षेत्र के एक गांव से 2 फरवरी को 13 वर्षीय लड़की का अपहरण करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को एसपी कार्यालय के बाहर अनुसूचित जाति के लोगों ने नारेबाजी की। इस दौरान पीड़ित पक्ष के लोगों को एसपी ने शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसमें लड़की के पिता ने एक दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी। मीडिया से बात करते हुए लड़की की फबक-फबक कर रो पड़ी।
पीड़ित पक्ष के लोगों का नेतृत्व कर रहे दिनेश खापड़ ने बताया कि उचाना थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की एक 13 साल की नाबालिग लड़की का गांव के ही कई लड़कों ने 2 फरवरी शाम को अपहरण कर लिया था। घटना के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने डायल 112 पर सूचना उचाना थाना में शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाए की जिन लोगों को पुलिस ने राउंडअप किया था, उनको छोड़ दिया गया। लड़की के पिता ने बताया कि स्थानीय पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही, बल्कि उन्हीं ही धमकाया जा रहा है। पुलिस ने उनके बयान के मुताबिक भी केस दर्ज नहीं किया। एसपी ने पीड़ित पक्ष के साथ बैठक कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।