रोहतक़, 10 अक्तूबर (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा ने जसबीर स्मारक में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के तहत प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा की व आंदोलन के विस्तार का निर्णय लिया है। किसान सभा राज्य सचिव सुमित सिंह ने बताया कि मोर्चा के आह्वान पर 11 अक्तूबर को बारिश ब बीमारी से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे व फसलों की बिना शर्त सरकारी खरीद करने की मांग को लेकर हिसार में प्रदर्शन किया जाएगा।
शिविर में मुख्य वक्ता के तौर पर किसान सभा के राष्ट्रीय वित्त सचिव कृष्ण प्रसाद शामिल रहे। किसान सभा के राज्य सचिव सुमित सिंह ने बताया कि किसान सभा हरियाणा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश भर से किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम का समापन महेंद्र सिंह ने किया व संचालन डिंपल ने किया। कार्यक्रम में आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को याद करते हुए मौन रखा गया। इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब के वरिष्ठ नेता मेजर सिंह पुनेवाला व बलबीर लताला, इंद्रजीत सिंह, डॉ. बलबीर ठाकन, प्रीत सिंह शािमल रहे।
अनाज मंडी में धान खरीद का लिया जायजा
गन्नौर (निस): भारतीय किसान यूनियन चढूनी के ब्लाॅक अध्यक्ष वीरेन्द्र पहल ने अनाजमंडी का दौरा कर किसानों से धान की बिक्री के दौरान कोई दिक्कत आने व व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। इसके बाद किसानों ने मार्केट कमेटी की सचिव आशा रानी से बात की। पहल ने बताया कि यूनियन की तरफ से मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने का आदेश था कि मंडी में धान बिक्री को लेकर किसानों को कोई दिक्कत न हो।