सिरसा, 3 अगस्त (निस)
जिले के गांव संतनगर, जीवननगर, दमदमा, हरिपुरा संतावाली के किसानों ने उत्तरी घग्घर कैनाल में घग्घर नदी का पानी न छोड़े जाने से ओटू वीयर पर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। किसानों ने ओटू वीयर पर पहुंचकर नहर में पानी छोड़ने की मांग की। इस मौके पर विभिन्न गांवों से पहुंचे किसान निर्मल सिंह, मुख्तयार सिंह, भगवान सिंह, बलदेव सिंह, ज्ञान सिंह, अमरीक सिंह, धीरा सिंह, जगविन्द्र सिंह काहलों, बलवीर सिंह, सुरजीत सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि भाखड़ा नहर में पानी आने के बाद उत्तरी घग्गर कैनाल में घग्गर का पानी बंद कर दिया जाता है और उसमें भाखड़ा का पानी ऐलनाबाद को सप्लाई किया जाता है। इस कारण उत्तरी घग्घर कैनाल में बणी ब्रांच तक के किसानों को पानी न मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।