अम्बाला शहर, 18 सितंबर (हप्र)
सीटू से संबंधित हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा से जुड़े हजारों चौकीदारों ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में गृहमंत्री अनिल विज के आवास पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता सभा के राज्य प्रधान संजीत कुमार व कार्यकारी प्रधान कलीराम ने की। यूनियन के 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अनिल विज के आवास पर उनसे वार्ता की और उन्हें 11 सूत्रीय मांग-पत्र भी दिया। ग्रामीण चौकीदारों को संबोधित करते हुये सीटू के राज्य उपाध्यक्ष सतबीर सिंह, विनोद कुमार तथा ग्रामीण चौकीदार सभा के राज्य महासचिव रामचंद्र सिवाच ने कहा कि 2 अप्रैल 2018 को ग्रामीण चौकीदारों के मानदेय में बढ़ोतरी की थी, आज ये मानदेय बेमाने हो चुका है। ग्रामीण चौकीदारों को मात्र 7 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है। इसके अलावा 2750 रुपये वर्दी भत्ता नाकाफी है। उन्होंने कहा कि चौकीदारों का 5 साल से मुनादी भत्ता बकाया पड़ा है। मृत्यु इंद्राज के 300 रुपये का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण चौकीदारों को संबोधित करते हुये यूनियन नेताओं ने कहा कि आज तक चौकीदारों को चौथे दर्जे के कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया है और कोई महंगाई भत्ता तक नहीं दिया जाता और इलाज की गारंटी तक नहीं दी जाती। गृहमंत्री अनिल विज ने उनकी बात सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों पर मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी और जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
21 अक्तूबर को जिलास्तरीय पड़ाव
प्रदर्शनकारी चौकीदारों ने 27 सितंबर के भारत बंद में शामिल होने का प्रस्ताव पास किया गया। उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर तक चौकीदारों की मांगों को नहीं माना गया तो 21-22 अक्तूबर को 24 घंटे का प्रदेशभर के सभी उपायुक्त कार्यालयों पर जिला स्तरीय पड़ाव डाला जाएगा। फिर भी उनकी मांग नहीं मानी तो उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विधानसभा कार्यालय का घेराव किया जाएगा।