फतेहाबाद, 25 अक्तूबर (हप्र)
जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को जिले में डेंगू के 4 नये केस मिलने से जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 48 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को शहर में अशोक नगर की नाबालिग युवती तथा जांडली की एक महिला तथा भूना व गांव खैरी के एक-एक पुरुष पॉजिटिव मिले हैं।
धान का सीजन होने के कारण वैसे भी शहर में मच्छरों की भरमार है। लोगों द्वारा मांग किए जाने के बाद भी नगर परिषद् द्वारा शहर में फॉगिंग नहीं की जा रही। शुक्रवार को सर्वे के दौरान 18 जगहों पर लारवा मिला है। जिन घरों में लारवा मिला है, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस दिए गए हैं। जिले में विभाग की टीमें डेंगू और मलेरिया पर कंट्रोल के लिए अब तक 334272 घरों का सर्वे कर चुकी हैं और अब तक 2778 जगहों पर लारवा मिल चुका है।