रामकुमार तुसीर/निस
सफीदों, 14 अगस्त
सफीदों में मुआना गांव के राजकीय कन्या स्कूल से दसवीं कक्षा पास कर इसी गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में दाखिले को अड़ी डेढ दर्जन लड़कियों को दाखिले के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी मदन सिंह चोपड़ा ने शुक्रवार को गांव के सरपंच, पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्कूल प्राचार्य सुरेश मलिक के साथ बैठक की। गांव के पुराने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर में आयोजित इस बैठक में उपजिला शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र व खण्ड शिक्षा अधिकारी डा़ नरेश वर्मा भी उपस्थित थे। जिला अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी को दाखिले से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरपंच व अन्य ग्रामीणों को कहा कि वे लड़कियों व अभिभावकों को मना लें अन्यथा सोमवार को वे दाखिला लेने आई तो उन्हें दाखिल कर लिया जाएगा।
कन्या स्कूल के डीग्रेड होने का डर
सरपंच का कहना है कि दर्जा बढ़े कन्या स्कूल में छात्राएं कम रह गई तो यह डीग्रेड हो सकता है जबकि एक अधिकारी ने बताया कि दर्जा बहाल रखने को तो न्यूनतम महज 20 का दाखिला ही चाहिए और कन्या स्कूल में 40 से ज्यादा छात्राएं दाखिल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि डर तो इस बात का है कि कहीं इन्हें पुराने स्कूल में दाखिल करने से बाकी की छात्राएं भी उस स्कूल को न छोड़ दें। ऐसे में वहां छात्राओं की संख्या जीरो हो सकती है।