यमुनानगर, 4 नवंबर (हप्र)
डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रधान सुशील मित्तल पदाधिकारियों के साथ केबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा से मिले। उन्होंने अपनी समस्याएं उनको बताई। सबसे बड़ी समस्या 6 महा बीत गए अभी तक डिपो होल्डरों को कमीशन नहीं आई। दीपावली का त्योहार भी ऐसे ही चला गया, पूरे हरियाणा के डिपो होल्डर इंतजार कर रहे हैं, कब कमीशन आएगा। डिपो होल्डरों ने मंत्री को बताया कि अक्तूबर माह का राशन जिले के कुछ क्षेत्र में माह के अंतिम दिन में आया। उसके लिए सरकार समय बढ़ाए, जिससे सभी को राशन मिल सके। सभी डिपो धारकों के पास महीने की 10 तारीख को राशन पहुंच जाना चाहिए, जिससे आमजन को राशन जल्द मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा के डिपो होल्डरों को 60 वर्ष में रिटायर न करें, क्योंकि डिपो होल्डर कर्मचारी नहीं हैं, वह एक लाइसेंस धारक हैं। इस मौके पर जिला के महासचिव हंसराज, मुस्तफाबाद ब्लॉक के प्रधान विनोद राणा, गजेंद्र राणा, रिंकू, राजेश, सुनील शर्मा, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।