चरखी दादरी, 29 मई (हप्र)
चरखी दादरी जिले में पारा 47 डिग्री सेल्सियस से पार होने के दौरान डीसी मनदीप कौर द्वारा धारा 144 लागू कर नहरों में नहाने पर पाबंदी लगाने के बावजूद लोग गर्मी से राहत पाने के लिए आदेशों की अनदेखी कर नहरों में खूब नहा रहे हैं।
बता दें कि नहरों में नहाने के दौरान अकसर कहीं न कहीं से नहरों में डूबने की घटनाएं सामने आती हैं। नहरों में डूबने की बढ़ती इन्हीं घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई थी। इसके तहत जिला उपायुक्त मनदीप कौर ने नहरों में नहाने पर पूर्ण पाबंदी के आदेश जारी किए थे लेकिन वर्तमान में आसमान से बरसती आग व झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में काफी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो दोपहर के समय नहरों में नहाकर गर्मी से छुटकारा पाने का प्रयास करते हैं।