जगाधरी, 21 नवंबर (हप्र)
मौसम बदलने के बाद भी डेंगू का दंश कम होता नहीं दिख रहा है। इसके बढ़ने से सभी परेशान हैं। बृहस्पतिवार को जिले में सात केस डेंगू के मिले। जानकारी के अनुसार यह इस सीजन में अब तक के सर्वाधिक केस हैं। जो सात केस मिले हैं, उनमें सिल्वर स्ट्रीट जगाधरी से 13 वर्षीय किशोर, जगाधरी क्षेत्र के गांव गढ़ी बंजारा से 21 वर्षीय युवक, गोमती मोहल्ला जगाधरी से 50 वर्षीय व्यक्ति, शादीपुर से सात वर्षीय बच्ची, आजाद नगर की गली नंबर तीन से 17 वर्षीय किशोरी, बैंक कॉलोनी से 13 वर्षीय किशोरी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के कुल केस की संख्या 142 हो गई है। नये केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके घरों व आसपास फॉगिंग कराई गई। विभाग की तरफ से उनका उपचार कराया जा रहा है। इसके अलावा घरों में मच्छर के लारवा की जांच की गई।