अम्बाला, 9 जुलाई (निस)
छावनी को कभी सिंगापुर तो कभी चंडीगढ़ बनाने का दावा करने वाले नेताओं से विकास कहां किया है। यह सवाल पूछते हुए इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा कि हल्की सी बारिश के बाद ही अम्बाला छावनी में हज़ारों करोड़ खर्चने के बावजूद कहीं डूबता तो कहीं तैरता हुआ विकास दिखाई दे रहा है। पानी की सही निकासी ना होने के कारण बनारसी दास मिल के पीछे की कॉलोनियों में, रामकिशन कॉलोनी व एकता विहार की कॉलोनियों में और टांगरी नदी के अंदर व बाहर सटी हुई कॉलोनियों मे जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है। करोड़ों की लागत से बनी स्टॉर्म वाटर योजना कामयाब होगी या नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन
कच्चा बाजार, चिड़ीमार मोहल्ला, रामबाग रोड, सराफा बाजार, निकल्सन रोड सहित अनेक स्थानों पर भी पानी खड़ा होने की स्थिति पैदा हो चुकी है।