बाबैन, 13 नवंबर (निस)
मुख्यमंत्री आवास कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विकास कार्यों को अब पंख लग चुके है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने लाडवा हलका के गांवों में विकास कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। कैलाश सैनी ने कहा कि आने वाले दिनों में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये का अनुदान और जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लाडवा व कुरुक्षेत्र में बाईपास बनवाने के अलावा पिहोवा से यमुनानगर तक बनने वाले फोरलेन रोड़ को पहले ही स्वीकृति प्रदान करवा दी है, जिससे लाडवा हलका के लोगों को भारी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर जल्द ही कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कनीपला व आसपास के गांवों में लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलवाने के लिए 33 केवी का नया पावरहाउस भी बनवाया जाएगा, जिस पर 5 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।
कैलाश सैनी बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जसविन्द्र जस्सी के नेतृत्व में पार्टी कार्याकर्ताओं द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंडल प्रधान जसविन्द्र जस्सी, सचिव रिन्कू कश्यप, डिम्पल सैनी, गुरमीत सिंह कलाल माजरा, चमन लाल फालसंडा, हरपाल सिंह, संजीव सुरजगढ़, जसविन्द्र जास्ट, सुखजोत के अलावा अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।