बहादुरगढ़, 12 नवंबर (निस)
ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध कराकर बहादुरगढ़ हलके का विकास कार्यों के माध्यम से चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। नायब सरकार में हलके की शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जनता को ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का सेवा कार्य पूरे 5 साल किया जाएगा। यह बात विधायक राजेश जून ने गांव नूना माजरा में 96 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्य का शुभारम्भ करते हुए कही। विधायक राजेश जून ने नूना माजरा के ग्राम सरपंच मास्टर जयभगवान व ग्रामवासियों की मौजूदगी में नूना माजरा में मैन रोड एचडीएफसी बैंक से पावर हाउस तक नाला बनाने व पावर हाउस में टैंक बनाने के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक राजेश जून ने कहा कि हरियाणा के ईमानदार मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में बहादुरगढ़ विधानसभा की सभी मौजूदा समस्याओं का समाधान करके बहादुरगढ़ को विकसित हलका बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। विधायक राजेश जून ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में व हलके की जनता के आशीर्वाद से मैं बदहाल बहादुरगढ़ को विकास कार्यों की बदौलत ग्रेटर बहादुरगढ़ बनाने का काम करूंगा।