शाहाबाद मारकंडा, 1 नवंबर (निस)
पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पिछले पांच महीने से विकास कार्यों पर लगी रोक अब समाप्त हो गई है। शाहाबाद नगरपालिका के चेयरमैन डा. गुलशन कवातरा ने घोषणा की है कि नगर के सभी 19 वार्डों में सुनियोजित विकास किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में 11-11 लाख रुपए के विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर स्थित दोनों कम्युनिटी सेंटर्स का पुनर्निमाण किया जाएगा, जिसमें लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा, नगर के सभी 15 पार्कों का कायाकल्प किया जाएगा, जिसमें सौंदर्यकरण, लाईटें, फव्वारे और व्यायाम के लिए जिम लगाए जाएंगे। डा. कवातरा ने सभी 19 पार्षदों से अपील की कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मिलकर नगर को भव्य और सुंदर बनाएं।