अंबाला, 1 दिसंबर (निस)
अंबाला छावनी सिविल अस्पताल में आज प्रदेश स्तरीय टीम ने पीपीपी मोड पर दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एमडी एनएचएम प्रभजोत सिंह, एडीजी हेल्थ डॉ. वीके बंसल, डॉ. बीके रजौरा, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शशांक, अंबाला के सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह, पीएमओ डॉ. राकेश शैल मौजूद थे। अस्पताल में डायलिसिस हार्ट सेंटर एमआरआई व सिटी स्कैन को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर दिया गया है।
आज सुबह यह टीम लगभग 11 बजे अंबाला छावनी सिविल अस्पताल पहुंची। यहां कैंसर बिल्डिंग में एमडी एनएचएम प्रभजोत सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने रोगियों को पीपीपी मोड द्वारा दी जा रही सुविधाओं को देखा और साथ ही यह सुविधाएं प्रदान करने वाले इकाइयों के प्रतिनिधियों के बातचीत भी की।
रोगियों को दी जा रही सुविधाओं को परखा
टीम ने अंबाला छावनी अस्पताल में इमरजेंसी बिल्डिंग में बने हार्ट सेंटर का निरीक्षण किया। वहां पर मौजूद रोगियों की स्थिति को भी देखा और यह भी जांचा की उन्हें किस प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। यहां तक कि यदि किसी सीरियस पेंशेंट को अस्पताल लाया जाता है तो उसे कितने समय बाद उपचार मिलना शुरू हो जाता है। इसके बाद यह टीम डायलिसिस सेंटर में गई। यहां पर उन्होंने देखा कि किडनी के विभिन्न रोगों से ग्रस्त रोगियों का किस प्रकार से इलाज किया जा रहा है। टीम ने सिटी स्कैन सेंटर में व्यवस्थाओं को भी देखा।