कनीना, 4 मार्च (निस)
कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर खेड़ी गांव में सड़क के दोनों ओर बने नालों की सफाई न होने के कारण निकासी का गंदा पानी मुख्य सड़क मार्ग पर आ रहा है। जिससे पदयात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहने को सरकारी आदेश के बाद पंचायतें भंग कर दी गई हैं, सरपंच भी कार्य करने जिम्मेवारी नहीं ले रहे हैं। पंचायतें भंग होने के बाद अधिकांश गावोंं में पंचायती भूमि पर अवैध कब्जे होने शुरू हो गए हैं।
गांवों में पंचायत स्तर पर होने वाले कार्य प्रशासक के अधीन हो गए हैं लेकिन कार्य की व्यस्तता के कारण वे नहीं पंहुच पा रहे। जिससे गावों में विभिन्न प्रकार की समस्या बढ़ती जा रही है।