अंबाला, 5 फरवरी (नस)
हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कानफ्रेंस की एक अहम बैठक अंबाला शहर के एमएम इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को हुई जिसमें वार्षिक परीक्षाओं और नए सत्र की शुरुआत में आने वाली दिक्कतों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता महासचिव प्रशांत मुंजाल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रशांत मुंजाल ने कहा कि सरकार के आदेशों के अनुसार स्कूल खोल दिए गए हैं और कई बच्चे स्कूल में आने भी लगे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों के अनुसार और अभिभावकों से विचार-विमर्श कर बच्चों के वार्षिक एग्जाम लिए जाएंगे, तो वहीं नए सत्र की शुरुआत अप्रैल में कर दी जाएगी। प्रधान राजीव मेहता ने कोरोना काल में सभी स्कूल संचालकों व प्रिंसिपलों को ऑनलाइन शिक्षा को बेहतर तरीके से चलाने और अपना दायित्व निभाने पर बधाई दी।