फरीदाबाद, 17 अगस्त (हप्र)
जिला परिषद कार्यालय में सोमवार को बैठक में कई जिला पार्षदों ने पिछली बैठक में रखे एस्टीमेट पास न होने पर नाराजगी जताई। सदस्यों ने रजिस्टर में हाजिरी लगाने से इनकार कर दिया। जब बैठक खत्म होने लगी, तो मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरदीप जैन और चेयरमैन विनोद चौधरी के समझाने पर पार्षद शांत हुए। बैठक में चेयरमैन सहित कुल 5 जिप सदस्य मौजूद थे। बीडीपीओ फरीदाबाद नवनीत कौर, बीडीपीओ बल्लभगढ़ प्रदीप कुमार विकास कार्यों के संबंध में जवाब देने के लिए मौजूद थे।
बैठक में तब तनातनी हो गई, जब वार्ड-1 के जिला पार्षद शेर मोहम्मद ने रजिस्टर में हाजिरी लगाने से इनकार कर दिया। काफी देर तक जब वे नहीं माने तो चेयरमैन विनोद नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि यदि आप रजिस्टर में हाजिरी नहीं लगा रहे हैं, तो बैठक से बाहर चले जाएं। इस दौरान वार्ड-3 से जिला पार्षद जगत सिंह ने बीच-बचाव किया। जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरदीप जैन ने शेर मोहम्मद को आश्वस्त किया कि उनके अस्टीमेट की जांच कराकर जल्द पास करेंगे। इसके बाद सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर किए।
बैठक में विकास कार्यों के लिए आए करीब 72 लाख रुपये के वितरण पर चर्चा हुई। जिला पार्षदों से कार्यों के एस्टीमेट मांगे गए। जिला पार्षद शेर मोहम्मद ने बताया कि पिछली बैठक में जो कार्य पास हुए थे, उनके एस्टीमेट लंबित हैं। बैठक में एक लाख रुपये तक के विकास कार्यों के लिए ई-टेंडरिग प्रक्रिया लागू होने का विरोध हुआ। बैठक में यह मामला सरकार तक पहुंचाने पर सहमति बनी।