फरीदाबाद, 14 जनवरी (हप्र)
मकर संक्रांति आस्था व परंपरा का पर्व है। इस पर्व पर जहां रूठों को मनाने के साथ-साथ बुजुर्गों को सम्मान देने की हिंदु संस्कृति की परंपरा है, वहीं जरूरतमंदों को दान देने का भी विशेष महत्व होता है। बाटा चौक पर विजय भारत रोड लाइन्स के संचालक संत गोपाल गुप्ता द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे फरीदाबाद के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने यह बात कही। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जितने भी पर्व हैं, उनका धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व होता है। मकर संक्रांति पर जो दान देने की प्राचीन परंपरा चली आ रही है उसे समाजसेवी बखूबी निभा रहे हैं। शहर में जगह-जगह जरूरमंदों को कपड़े, कंबल व भोजन सामग्री बांटी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दिन ग्रामीण क्षेत्रों में रूठों को मनाने की भी परंपरा है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि ये त्यौहार आपसी सद्भाव व भाईचारे के प्रतीक हैं तथा हमें गर्व है कि हम ऐसी संस्कृति का हिस्सा हैं। इस मौके पर संतगोपाल गुप्ता ने विधायक नरेंद्र गुप्ता का आभार जताया और उनका स्वागत किया। इस मौके पर युवा भाजपा नेता अजीत नंबरदार, बृज गोपाल गुप्ता, नानकचंद बंसल, प्रहलाद गोयल, एनके गर्ग एडवोकेट आदि मौजूद रहे।