हिसार, 20 नवंबर (हप्र)
स्थानीय लघु सचिवालय के जिला सभागार में 21 नवंबर सुबह 10:30 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयप्रकाश करेंगे। बैठक में सांसद सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीआरडीए मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी जयाश्रद्धा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान सांसद जयप्रकाश मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि 30 कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सही समय व स्थान पर पिछली बैठक के संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की फाइनल प्रगति की रिपोर्ट के साथ बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।