नारनौल, 21 जनवरी (निस)
हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह के बेटे एवं युवा कांग्रेस जिला महेंद्रगढ़ के जिलाध्यक्ष कृष्ण राव अपने साथियों सहित हरियाणा-राजस्थान के खेड़ा शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों की बीच निरंतर 40 दीनों से लंगर सेवा में लगे हुए हैं। इसी बीच बुधवार को खेड़ा बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते हुए कृष्ण राव ने कहा कि आमजन की आवाज सुनना सरकार का कर्तव्य होता है लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार को करोड़ों किसानों के दर्द की कोई चिंता नहीं है । लेकिन अब देश का किसान जाग चुका है और अपने अधिकारों के लिए एकजुट हो गया है। उनकी ताकत के सामने सरकार को झुकना ही पड़ेगा।
किसानों का उत्पीड़न नहीं करेंगे सहन
बाढड़ा (निस) गांव लाड बारवास में नौंवें दिन धरने पर पहुंचे अनेक पूर्व विधायकों ने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया। गांव लाड बारवास के मुख्य बस स्टैंड पर रामपाल शर्मा व ओमप्रकाश लाड की अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नृपेन्द्र सिंह मांढी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान व कृषि हितों से खिलवाड़ कर रहे हैं। सरकार की तानाशाही नीतियों के विरोध किसानों का संघर्ष जरूर रंग लाएगा।