सिरसा, 1 नवंबर (हप्र)
सिरसा में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। दिवाली पर बाजारों में खूब रौनक दिखाई दी और लोगों ने जमकर खरीददारी की। एक अनुमान के मुताबिक सिरसा जिले में करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। दिवाली पर्व पर मिठाइयों, कपड़ों, गहनों, बर्तनों, इलेक्ट्रोनिक्स आइटमों, व्हीकल्स तथा सजावटी सामान की खूब बिक्री हुई। दिवाली के दिन बाजारों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक संख्या में पुलिस जवान तैनात थे इसके अलावा शहर के मुख्य बाजारों को वन वे किया गया था। पाबंदी के बावजूद खूब पटाखे चले।
शुक्रवार को सिरसा का एक्यूआई 147 रिकार्ड किया गया। वहीं शुक्रवार को लोगों ने रामरमी का पर्व मनाया और एक दूसरे को त्यौहार की शुभकामनाएं दी।
विश्वकर्मा जयंती पर भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ऑटो मार्केट में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हवन किया गया तथा भंडारा आयोजित किया गया। रानियां रोड स्थित बाबा तारा कुटिया में अन्नकूट प्रसाद वितरित किया गया, जहां पूर्व विधायक गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा ने प्रसाद वितरित किया।
उधर, होशियारी लाल शर्मा के पौत्र मोहित शर्मा ने अपने साथियों सहित बाजारों में जाकर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।