बहादुरगढ़, 29 अक्तूबर (निस)
श्री स्वामी समर्थ इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली पर्व पर एक विशेष कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य आकर्षण वेशभूषा प्रतियोगिता थी जो बाल वाटिका कक्षा एक से तीसरी तक के विद्यार्थियों के बीच हुई। कक्षा 4 से आठवीं तक के विद्यार्थियों के बीच कक्षा सजावट प्रतियोगिता और कक्षा 9वीं से 12वीं के बीच रंगोली प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को स्कूल संचालक अभिषेक छिल्लर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य किशोर कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न महापुरुषों के रूप धारण किए। वेशभूषा प्रतियोगिता में बालवाटिका 1 में प्रथम स्थान जितेन और द्वितीय स्थान भाविका, बालवाटिका 2 में प्रथम स्थान भाविक और ऋचा द्वितीय स्थान समायरा और प्रेया, बालवाटिका 3 में प्रथम स्थान भावेश, द्वितीय स्थान समायरा और तृतीय स्थान दीक्षा, पहली कक्षा में प्रथम स्थान कार्तिक, द्वितीय स्थान सनाया, दूसरी कक्षा में प्रथम स्थान दीपिका और द्वितीय स्थान अक्षिता, तीसरी कक्षा में प्रथम स्थान आदित्य और द्वितीय स्थान ऋद्धि ने प्राप्त किया।