टोहाना, 5 सितंबर (निस)
कर्नल भीम सिंह की स्मृति में उनके बेटे विक्रम सिंह व परिवार द्वारा नवनिर्मित गुरुद्वारा साहिब के उद्घाटन अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ किया गया। भोग डाले गए व दीवान सजाए गए। धार्मिक मर्यादा अनुसार पांच प्यारों ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। समारोह में हलके की सिख संगठनों व सिंह सभाओं के प्रतिनिधियों के अलावा हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की।
विक्रम सिंह व उनके परिवार के मुताबिक गुरुद्वारा साहिब का नाम श्रीगुरू नानक धर्मशाला साहिब रखा गया है। परिवार ने 1.5 एकड़ भूमि कर्नल भीम सिह फाउंडेशन के नाम पर दान देकर करीब तीन करोड़ से अधिक खर्च करके भवन तैयार करवाया है जिसमें बच्चों के लिए पुस्तकालय, डिस्पेंसरी, ठहरने के लिए सराय में कमरों का निर्माण, चौबीस घंटे लंगर, मरीजों की सुविधा के लिए सेहत सेवा होगी।
आज के दीवान में अमृतसर से पहुंचे हजूरी रागी भाई सतनाम सिंह, कुरुक्षेत्र से आए रागी जत्था भाई परमिंदर सिंह, रागी जत्था नौवीं पातशाही धमतान साहिब, सिख विद्वानों, प्रचारकों ने परिवार के धार्मिक कार्य की प्रशंसा करते हुए बाबा छिंदा सिंह ने भवन निर्माण के मुख्य मिस्त्री गुरदीप सिंह, मजदूरों, सेवादारों व परिवारों को सिरोपे देकर सम्मानित किया। गुरुद्वारा परिसर में हाइड्रोलिक जैक वाला 91 फुट ऊंचा निशान साहिब सुशोभित किया गया।