गुरुग्राम, 22 फरवरी (हप्र)
गांव बालोला में डिपो के लिए डीएमआरसी ने 20 हेक्टेयर भूमि मांगी है। यह भूमि नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में है। निगम की बैठक में इस जमीन को डीएमआरसी को सौंपने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके साथ ही गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जग गई है।
मेयर मधु आजाद ने गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच प्रस्तावित मेट्रो कनेक्टिविटी के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा परियोजना के बारे में जानकारी ली। फरीदाबाद के बाटा चौक से गुरुग्राम के वाटिका चौक तक मेट्रो कनेक्टिविटी होगी। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम में मेट्रो डिपो स्थापना के लिए 20 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है तथा नगर निगम के अधीन गांव बालोला में गुरुग्राम-फरीदाबाद सड़क के किनारे 20 हेक्टेयर भूमि इस उद्देश्य के लिए उपयुक्त है।
मेयर मधु आजाद ने अधिकारियों से कहा कि यह महत्वकांक्षी परियोजना है इसलिए इससे संबंधित प्रस्ताव 24 फरवरी को नगर निगम सदन की सामान्य बैठक में रखा जाए। सदन में चर्चा करने उपरांत इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। बैठक में नगर निगम की चीफ टाऊन प्लानर मधुस्मिता मोईत्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।