फरीदाबाद, 6 सितंबर (हप्र)
अनलॉक 4 में मेट्रो के परिचालन की तैयारियां फरीदाबाद में भी शुरू हो गई हैं। फरीदाबाद से दिल्ली, गाजियाबाद, बहादुरगढ़ व गुरुग्राम के लिए 10 सितंबर को मेट्रो पटरी पर दौड़ने लगेगी। इस दौरान फरीदाबाद के सभी स्टेशनों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने सभी समुचित तैयारी कर ली हैं। स्टेशन पर यात्रियों के आने और जाने के लिए एक-एक गेट ही खोला जाएगा। उसकी सूची डीएमआरसी ने जारी कर दी है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो का ठहराव समय भी 10 सेकेंड बढ़ाया गया है।
दिल्ली के बदरपुर मेट्रो स्टेशन के बाद से फरीदाबाद जिले की सीमा से मेट्रो स्टेशन शुरू हो जाते हैं, जिसमें सबसे पहले सराय मेट्रो स्टेशन आता है। इसके बाद एनएचपीसी, मेवला महाराजपुर, सेक्टर-28, बड़खल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक अजरौंदा, बाटा चौक, एस्कॉटर्स मुजेसर, संत सूरदास सीही और अंतिम मेट्रो स्टेशन है राजा नाहर सिंह बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन। रोजाना इन स्टेशनों से लॉकडाउन से पहले करीब 70 हजार से अधिक लोग सफर करते थे।
5 महीने से बंद है सेवा
मेट्रो सेवा 5 महीने से बंद है। अधिकािरयों के अनुसार जो मेट्रो स्टेशन खोले जाएंगे, वहां स्टेशन के बाहर थर्मल चेकिंग और सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी। मेट्रो स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अंदर आने दिया जाएगा। रविवार को गुरुग्राम में मेट्रो का ट्रायल भी हुआ।