कुरुक्षेत्र, 20 अप्रैल (हप्र)
सन्निहित सरोवर के नजदीक पाल गडरिया धर्मशाला में विमुक्त, घुमंतू एवं गडरिया समाज की एक महापंचायत मंगलवार को पाल गडरिया धर्मशाला परिसर में हुई। महापंचायत में मुख्य रूप से विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड के चेयरमैन बलवान सिंह, वाइस चेयरमैन जय सिंह पाल, पाल धर्मशाला के प्रधान जय सिंह पाल, हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष रामकुमार रंबा, पिछड़ा वर्ग कुरुक्षेत्र के जिला अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य सुरेन्द्र कश्यप माजरी तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पंचायत पाल धर्मशाला के प्रधान रमेश पाल हथीरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से डीएनटी बोर्ड के वाइस चेयरमैन जयसिंह पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमला व अभद्रता व्यवहार को लेकर हुई इस घटना को लेकर डीएनटी समाज में काफी रोष है। महापंचायत में निंदा प्रस्ताव पारित किया सभी लोगों ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
चेयरमैन बलवान सिंह ने कहा कि वाइस चेयरमैन पर हुई हमले व अभद्र व्यवहार को डीएनटी समाज में काफी रोष है, जिसे समाज बर्दाशत नहीं करेगा। आज महापंचायत में जय सिंह पाल को न्याय दिलवाने के लिए तथा आरोपियों के खिलाफ सख्य से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस महापंचायत में विभिन्न संगठनों व एससी व बीसी समाज धर्मशाला प्रधान ने भी संबोधित किया। पाल धर्मशाला से सैकड़ों की संख्या पैदल चलकर छठी पातशाही गुरुद्वारा के पास चौक पर भाकियू के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी का पुतला फूंका गया तथा रोष व्यक्त किया गया तथा उनके खिलाफ नारेबाजी की गई तथा वाइस चेयरमैन के साथ हुई घटना पर रोष जताया गया।
उसके बाद पाल धर्मशाला में थानेसर एसडीएम को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।