भिवानी, 25 अप्रैल (हप्र)
रविवार को बाग कोठी इलाके में शिविर लगवा कर विधायक घनश्याम सर्राफ सहित 150 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए पहली डोज लगवाई। दोपहर ढाई बजे तक वैक्सीनेशन का कार्य चला। वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि लोग वैक्सीन को लेकर भ्रमित न हो। वैक्सीनेशन के लिए आगे आए। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सोशल डिस्टेंस व मुंह पर मास्क लगाना न भूलें। दोनों चीजें अपनाकर ही कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले और कोरोना के लिए प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। साथ ही मास्क का उपयोग अवश्य करें। इससे पहले विधायक घनश्याम सर्राफ की अगुवाई में विगत में राजपूत धर्मशाला में वैक्सीनेशन को लेकर शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें करीब सौ लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी।