नवीन पांचाल/हप्र
गुरुग्राम, 19 सितंबर
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत में कृषि सिर्फ व्यवसाय नहीं है, यह भारतीय संस्कृति का आधार है। किसान हित को कभी भी राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। किसान की हालत सुधारने के लिए देश को ‘वन फूड जोन’ में बदलना होगा। किसान के शोषण को बंद करने के लिए ‘ओपन मार्केट’ व्यवस्था होनी चाहिए। उपराष्ट्रपति यहां दीनबंधु सर छोटू राम के जीवन, कार्यों व सिद्धांतों पर आधारित ‘सर छोटू राम ः राइटिंग्स एंड स्पीचेज’ नामक पांच वाल्यूम पुस्तक का विमोचन कर रहे थे। यह पुस्तक हरियाणा इतिहास एवं संस्कृति अकादमी द्वारा प्रकाशित की गई है। इस अवसर पर उन्होंने सरकार व किसानों के बीच निरंतर संवाद की वकालत करते हुए कहा कि उनका जीवन भी कृषि से जुड़ा रहा है और आज भी अलग-अलग हिस्सों में जाकर किसानों का हाल चाल जानते हैं।
नायडू ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जरूरत है कि देश का किसान कहीं भी जाकर अपनी फसल की बिक्री कर सके है। यह देश और किसान दोनों के हित में है। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘दीनबंधु छोटूराम के जीवन वृत्तांत को समर्पित इस संग्रह का विमोचन करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष व संतोष की अनुभूति हो रही है क्योंकि दीनबंधु छोटू राम के व्यक्तित्व से जन मानस को परिचित कराने का माध्यम बन रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के अनेक ऐसे नायक थे जिन्होंने अपने क्षेत्र में या समुदाय में काम किया, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्यों का महत्व क्षेत्र या समुदाय तक सीमित नहीं था बल्कि देशव्यापी था। उन्होंने कहा, ‘स्वाधीनता से पूर्व संयुक्त पंजाब की राजनीति में चौधरी छोटू राम और उनकी यूनियनिस्ट पार्टी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, जिन्होंने धर्म के आधार पर देश के बंटवारे का विरोध किया।’ किसान अपनी उपज का सही दाम पा सकें, इसके लिए स्थानीय स्तर पर मंडियां स्थापित करवाने में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रही है। उन्होंने बताया कि सतलुज नदी पर भाखड़ा बांध की कल्पना सबसे पहले सर छोटू राम ने ही की थी और उसके निर्माण के लिए अंग्रेज सरकार तथा बिलासपुर के शासक से समझौता भी किया था। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि को लाभकारी बनाकर किसानों को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुवाई से लेकर बाजार तक किसान की हरसंभव मदद करने के लिए योजनाओं को मूर्त रूप दिया है।
ओम प्रकाश चौटाला को बताया पुराना साथी
कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पहले दर्शक दीर्घा में उनका हाल जाना तथा बाद में मंच से उनकी तारीफ करते हुए कहा, ‘ओमप्रकाश चौटाला हमारे पुराने साथी रहे हैं।’ उन्होंने उनके पिता चौधरी देवीलाल की भी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में सर छोटू राम के नाती व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, सांसद बृजेन्द्र सिंह, सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व सांसद नवीन जिंदल, पूर्व विधायक कर्ण दलाल, पूर्व राज्यमंत्री सुखबीर कटारिया समेत विभिन्न दलों के कई नेता मौजूद रहे।