करनाल, 7 दिसंबर (हप्र)
फॉर्च्यूनर कार की कथित चाह ने एक वैज्ञानिक दूल्हे राजा को विवाह मंडप के बजाय थाने में पहुंचा दिया। दहेज की मांग पर दोनों परिवारों में शुरू हुआ विवाद रातभर जारी रहा और आखिर पुलिस ने दूल्हे समेत उसके पिता व भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। गोल्डन मूवमेंट होटल में जब बारात पहुंची तब तक सब ठीक ठाक रहा। दुल्हन के परिवार ने ज्यों ही दूल्हे को सोने की चेन पहनाई तो विवाद शुरू हो गया।
दूल्हे ने सोने की चेन उतारकर वापस दे दी। इसके बाद दुल्हन के पिता दूल्हे और उसके पिता व भाई के पैर पकड़ते रहे, लेकिन वह नहीं माने। मूलत: उत्तर प्रदेश के परिवार की दुल्हन कोमल हरियाणा में शिक्षा विभाग में लीगल एडवाइजर है और मूलत: जींद निवासी दूल्हा नसीब केन्द्रीय कृषि विभाग में वैज्ञानिक है।
पुलिस थाने में बैठे दूल्हे नसीब ने बताया कि उनकी तरफ से दहेज की कोई डिमांड नहीं की गई। उनके ऊपर बेवजह दहेज मांगने के आरोप लगाये जा रहे हैं। कार देने का प्रस्ताव लड़की पक्ष की और से ही आया था और उन्होंने दहेज लेने से इनकार कर दिया था।