सोनीपत 23 अगस्त (हप्र)
खरखौदा इलाके के सबसे बड़े सिसाना गांव में पानी की दो दशक पुरानी किल्लत मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन के प्रयासों से दूर होने जा रही है। सालभर पहले सिसाना में उनके सामने ग्रामीणों विशेषकर किसानों ने अपनी परेशानी बताई थी। इसका अब समाधान होने की जानकारी मिलने के बाद किसानों में खुशी की लहर है।
दरअसल, सिसाना-जुआं माइनर में बीते 20 साल से पानी नहीं आ रहा था। इसके कारण से सिसाना, मटिण्डू, गढ़ी सिसाना, भैंसरू, छनौली आदि गांवों में पीने के पानी, तालाब में पशुओं के पानी तथा खेतों के लिए पानी की किल्लत बनी हुई थी। ग्रामीणों द्वारा यह मांग लगातार उठाई गई, लेकिन इसका समाधान नहीं हो रहा था। इस कड़ी में किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करते हुए अपनी समस्या रखी थी। अधिकारियों द्वारा इसकी फिजिबलिटी नहीं होने की बात कहते हुए ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। दुखी ग्रामीणों ने उस समय मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन को अपने गांव में बुलाते हुए इसका मौका दिखाया तथा इसके समाधान पर चर्चा की। इनकी परेशानी और इसके समाधान के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में पूरा मामला लाते हुए राजीव जैन ने सकारात्मक माहौल बनवाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसके लिए ड्रेन 8 पर पम्प सेट लगाने की घोषणा कर दी।
अब प्रशासनिक प्रक्रिया होते हुए ड्रेन 8 के साथ पंप सेट लगाया जाएगा। इससे पंप द्वारा पानी लिफ्ट करके सिसाना-जुआं माइनर में डाला जाएगा। इस प्रक्रिया से आधा दर्जन गांवों के साथ-साथ खरखौदा के नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध होगा। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री गुलशन ठेकेदार, मीना नरवाल, संदीप कुमार, वजीर, रामनिवास फोजी, रामकुवार फोजी, मोनू पहलवान, हवासिंह आदि मौजूद थे।