सोनीपत, 2 दिसंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के नाम पर सिर्फ ड्रामा हो रहा है। इस प्रकार के जनसंवाद कार्यक्रमों मे आम जनमानस की बजाय भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ही मौजूद रहते हैं। यह बात आम आदमी पार्टी के सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में देवेंद्र गौतम ने कहा कि पहले भी मुख्यमंत्री को मीडिया के माध्यम से जन-समस्याओं के बारे अवगत करवाया गया था, लेकिन आज तक समस्याएं जस की तस हैं। दोबारा से 4 दिसंबर को सोनीपत में मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम मे आ रहे हैं, हमारा दायित्व बनता है जनता की समस्या उन तक पहुंचाना। हम जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उनसे मिलकर भी समस्याओं के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।
आम आदमी पार्टी नेता ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी के चलते पूरे प्रदेश की जनता आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रही है। सोनीपत नगर निगम मे प्रॉपर्टी आईडी और अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय पर फैमिली आईडी ठीक करवाने के लिए लंबी लाइनें लगी रहती है। मुख्यमंत्री को जनसंवाद कार्यक्रम मे शिरकत करने से पहले प्रॉपर्टी आईडी व फैमिली आईडी खिड़कियों पर पहुंच लोगों की समस्याएं महसूस करनी चाहिए। अन्यथा ये मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के नाम पर हो रही ड्रामेबाजी को बंद करें।
इस दौरान खरखौदा ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल ठेकेदार, वार्ड-1 अध्यक्ष योगेश, वार्ड-20 अध्यक्ष शेर मुहम्मद आदि मौजूद रहे।