रेवाड़ी, 30 मई (हप्र)
बावल के एक दर्जन से अधिक वार्डों में पेयजल आपूर्ति चरमरा जाने से हाहाकार मचा हुआ है। लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं और पानी खरीदकर जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। वार्डों के लगभग 20 हजार लोग संबंधित विभाग को कोस रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बावल के विधायक डा. बनवारी लाल के पास है और उनका निवास भी बावल शहर में है। समाचारों के अनुसार बावल के एक दर्जन वार्डों को जलापूर्ति करने के लिए रसियावास रोड पर दो बूस्टर पम्प लगाए गए हैं। इन वाटर टैंकों में 5 नलकूपों से पानी पहुंचता है। बताया जाता है कि रविवार को मोटर खराब हो जाने के कारण नलकूपों से टैंकों तक पानी नहीं पहुंच पाया। जिससे वाटर सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई। हालत यह हो गई है कि टैंकों में बचा थोड़ा बहुत पानी मिट्टी व गंदगी के साथ लोगों के घरों तक पहुंच गया। वार्ड के संदीप, राहुल, राधा, मोहन, लाल सिंह, भगवान दास ने कहा कि एक तो भीषण गर्मी की मार पड़ रही है, दूसरे पानी की सप्लाई नहीं आने से जीना हराम हो गया है। उन्हें पानी खरीदना पड़ रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मयंक गुप्ता ने कहा कि मोहल्ला हसनपुरा के निकट कुएं में लगी ट्यूबवैल की मोटर रविवार को खराब हो गई। जिसके कारण जलापूर्ति में दिक्कत आ रही है। अभी फिलहाल एक दिन छोड़ वार्डों में जलापूर्ति की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही जलापूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी।