बड़ागुढ़ा 10 नवंबर (निस)
क्षेत्र के गांव रंगा के नजदीक घग्गर नदी पुल से उतरते समय ढलानदार उबड़-खाबड़ सडक़ पर असंतुलित होकर धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली नीचे खेतों में पलटने से चालक की उसके नीचे दबने से मौत हो गई। नजदीक से गुजर रहे राहगीरों को जब पता चला तो नीचे दबे चालक को बचाने के कड़ी मशक्कत के साथ जब बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक के सिर में गहरी चोट आई और गर्दन टूटने से उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 26 वर्षीय मुरारी लाल गांव अलीकां से पनिहारी रोड़ पर स्थित ढाणी के तौर पर हुई।
परिजनों ने बताया कि मुरारी लाल अपने खेत से धान कटाई के बाद सुबह ट्रैक्टर-ट्राली में धान की फसल भरकर मंडी में बेचने के लिए गया था। जब वह घर वापसी लौट रहा था तो उस समय रात को गांव रंगा में घग्गर नदी के पुल के पास पहुंचा तो ढलानदार गहरे गड्डे युक्त सड़क पर अचानक ट्रैक्टर-ट्राली असंतुलित होकर नीचे खेतों में पलट गयी।