जींद, 8 नवंबर (हप्र)
जींद के बड़ौदा गांव के पास एक सर्विस स्टेशन पर केमिकल से भरे कंटेनर की सफाई करते समय चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कंटेनर में बचा कैमिकल गैस बना रहा था, जिससे चालक की मौत हुई। यह घटना बृहस्पतिवार शाम की है, जब उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का 27 वर्षीय ओमवीर सोनीपत से टोहाना जा रहा था। बड़ौदा गांव के पास स्थित सर्विस स्टेशन पर उसने अपने कंटेनर को रोका और टैंक की सफाई करवाने के लिए सर्विस स्टेशन संचालक से संपर्क किया। संचालक ने कंटेनर के अंदर जाकर सफाई करने से मना कर दिया, लेकिन ओमवीर ने खुद ही कंटेनर के अंदर जाकर सफाई शुरू कर दी। काफी समय तक जब वह बाहर नहीं आया, तो संचालक को संदेह हुआ और उसने कंटेनर में झांककर देखा। ओमवीर बेसुध अवस्था में कंटेनर के अंदर पड़ा हुआ था। तत्काल उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।