टोहाना (निस): पुलिस ने चावल व्यापारी की दुकान से लाखों रुपये लेकर फरार हुए ड्राइवर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिसकी पहचान आनंद पुत्र रमेश कुमार निवासी बिरथी कलां, चरखी दादरी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है। थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस बारे 11 अक्तूबर को पुरुषोत्तम जिंदल की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह टोहाना में पुरानी अनाज मंडी में सपना इंटरप्राइजेज के नाम से चावल का काम करता है। उसके पास आनंद निवासी बिरथी कलां हाल आबाद कलानौर, जिला रोहतक ड्राइवरी का काम करता है। उसके पास दो व्यापारियों की पेमेंट आई थी। इनमें से एक की पेमेंट 9 लाख 46 हजार 500 रुपये थी, जबकि दूसरी पेमेंट को उसने संभाला नहीं था। उसने दोनों पेमेंट को अलमारी में रख दिया था। शाम को जब वह चाय पीने के लिए नीचे गया तो उसका ड्राइवर दुकान पर था।