रोहतक, 4 सितंबर (निस)
रोहतक में तैनात डीएसपी हेडक्वार्टर गाेरखपाल राणा की बेटी एंजेलिना राणा ने मुंबई में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मिस टीन यूनिवर्स-2021 का खिताब जीता है। प्रतियोगिता में देशभर से आई प्रतिभागियों में से 30 लड़कियाें को चुना गया। इन 30 में से एंजेलिना ने यह खिताब अपने नाम किया। आॅफिसर काॅलोनी में रहने वाली एंजेलिना ने मुंबई से वापस लौटने पर शनिवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की। एंजेलिना राणा ने बताया कि कुछ माह पहले उसने यू-ट्यूब पर इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी जुटाई थी। प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में हुई, जिसमें मिस टीन, मिस और मिसेज यूनिवर्स। इसके बाद अगस्त माह के पहले सप्ताह में मिस टीन के लिए आवेदन किया था।
देश भर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों में से 30 का चयन किया गया। जिसमें छह लड़कियां हरियाणा की थी। प्रतियोगिता के अलग-अलग पड़ाव के बाद 30 में से 15 प्रतिभागियों को चुना गया। आखिर में 15 में से पांच प्रतिभागी रखे गए। 31 अगस्त को मुंबई में प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले हुआ। जिसमें टाॅप 5 प्रतियोगियों को शामिल किया गया।