कुरुक्षेत्र, 19 जून (हप्र)
जिला नगर योजनाकार टीम ने उपायुक्त के आदेशानुसार थानेसर उपमंडल में राजस्व संपदा गांव दर्रा कलां एनआईटी गेट के सामने में 2 अवैध कॉलोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़-फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई। जिला नगर योजनाकार अधिकारी अशोक गर्ग ने कहा कि राजस्व संपदा गांव दर्रा कलां एनआईटीगेट के सामने में 2 अवैध कालोनी में उपायुक्त के आदेशानुसार प्रशासन के सहयोग से तोड़फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई है। गर्ग ने कहा कि उपायुक्त के आदेशानुसार हरियाणा राज्य परिवहन के कार्य प्रबंधक समिंद्र कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। डयूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ डीटीपी की टीम ने श्राजस्व संपदा गांव दर्रा कलां एनआईटीगेट के सामने में 2.75 एकड़ व 3 एकड़ में पनप रही 2 अवैध कॉलोनी में कच्ची सडकों को पीले पंजे से हटाया गया। उन्होंने कहा कि डीटीपी विभाग के पास राजस्व संपदा गांव दर्रा कलां एनआईटीगेट के सामने में 2 अवैध कॉलोनी के पनपने का मामला आया था। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि सस्ते प्लाटों के चक्कर में प्रॉपर्टी डीलर के बहकावे में आकर प्लाट न खरीदें और न ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य करे। उन्होंने कहा कि ग्रुप हाउसिंग स्कीम में दीनदयाल हाउसिंग स्कीम व अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग स्कीम के तहत 5 एकड़ भूमि पर लाइसेंस प्रदान किया जाता है, जिसमें आवेदन करके कॉलोनी काटने की जरूरी अनुमति प्राप्त की जा सकती है।