सिरसा, 28 अक्तूबर (हप्र)
हलोपा सुप्रीमो और पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के निरंतर प्रयासों से सिरसा के 30 गांवों के लिए 8 करोड़ 88 लाख 653 रुपये की राशि जारी की गई है। यह राशि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। गोपाल कांडा और वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने ग्रामीण विकास के लिए कई प्रोजेक्ट को मंजूरी दी।
गोपाल कांडा ने हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने आचार संहिता से पहले सभी कार्यों को प्राथमिकता से करवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सिरसा क्षेत्र के विकास के लिए सभी डिमांड पर शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा। दीपावली से पहले सिरसा के ग्रामीण क्षेत्रों को यह बड़ी सौगात दी गई है। इस राशि का उपयोग राज्य वित्त आयोग, केंद्रीय वित्त आयोग, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना, एचआरडीएफ बोर्ड और बिजली कर की राशि के रूप में किया जाएगा। इसके साथ ही, गोपाल कांडा ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा भाजपा के सह चुनाव प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की और हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।